बेगूसराय। शहर के तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर गांव के पास बुधवार की शाम STF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 50 हजार का इनामी नक्सली दयानंद मालाकार उर्फ छोटू उर्फ दमन उर्फ कुलवीर उर्फ आकाश उर्फ सनेश उर्फ योगेन्द्र मारा गया। घटना की सूचना मिलते ही SP और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

इनपुट पर कार्रवाई, घेराबंदी के दौरान फायरिंग

पुलिस सूत्रों के अनुसार STF को इनपुट मिला था कि दयानंद अपने गांव में छिपा हुआ है और किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है। इसके बाद STF, SOG और स्थानीय पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख दयानंद ने पहले पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दोनों ओर से 20 से अधिक राउंड गोलियां चलीं।

16 से अधिक संगीन मामलों में वांटेड

दयानंद पर बेगूसराय, खगड़िया और मुजफ्फरपुर में हत्या, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित 16 से अधिक मामले दर्ज थे। वर्ष 2020 में STF ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर अपराध में सक्रिय हो गया। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

घटनास्थल पर FSL जांच, एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

मौके पर FSL टीम जांच में जुटी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद जिला पुलिस अलर्ट पर है। SP मनीष ने बताया कि SOP का पालन करते हुए कार्रवाई की गई और मुठभेड़ में दयानंद की मौत हुई।