उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में बुधवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब आईटीआई अपील की सुनवाई के दौरान एक अपीलकर्ता और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया।

READ MORE: अजीबोगरीब शौक वाला चोर… महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता फिर खुद पहनकर सोता, पुलिस ने इस हाल में देखा तो रह गई दंग   

जानकारी के अनुसार,सागर निवासी विकास सराफ की बेटी उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय से बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। विकास सराफ ने बेटी का ट्रांसफर एडमिशन डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में कराने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन पर सुनवाई नहीं होने के बाद उन्होंने सूचना का अधिकार (आईटीआई) के तहत जानकारी मांगी और प्रधानमंत्री कार्यालय में भी शिकायत की। इसके बाद उन्होंने प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत की।

बुधवार को अपील की सुनवाई के दौरान विकास सराफ अपीलीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए। वहीं विश्वविद्यालय के विधि विभाग प्रभारी प्रोफेसर हिमांशु पांडेय भी मौजूद थे। सुनवाई के दौरान दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।

READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांड: कांग्रेस ने जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का किया गठन, 5 जनवरी तक सौंपेगी रिपोर्ट, अब तक 8 लोगों की गई जान 

लॉ विभाग प्रभारी प्रोफेसर हिमांशु पांडेय ने बताया कि अपीलकर्ता की बेटी उज्जैन के कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रही हैं और सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन के लिए आवेदन दिया गया था। जुलाई 2025 में विभाग का प्रभार संभालने के बाद फाइल उनके पास आई, लेकिन नियमों के अभाव में एडमिशन संभव नहीं था। उनका आरोप है कि अपीलकर्ता लगातार दबाव बना रहे थे और सुनवाई के दौरान गाली-गलौज कर मारपीट की गई।

वहीं आईटीआई अपीलकर्ता विकास सराफ का कहना है कि विश्वविद्यालय में सीटें खाली होने के बावजूद उनकी बेटी का ट्रांसफर एडमिशन नहीं किया जा रहा था। उन्होंने आईटीआई और पीएमओ में शिकायत की थी। सुनवाई के दौरान प्रोफेसर द्वारा आरोप लगाए जाने और गाली-गलौज के बाद विवाद बढ़ा,जिसमें आपसी झूमाझटकी हुई।

बहरहाल घटना के बाद दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H