पटना। साल के अंतिम दिन बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए 25 अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की हैं। आदेश के अनुसार आनंद कुमार को गया का नया एसएसपी बनाया गया है, जबकि कुमार आशीष को सारण का एसएसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सुशांत कुमार सरोज को बगहा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है, वहीं एडीजी को पुलिस मुख्यालय के साथ एसटीएफ अभियान और नई दिल्ली स्थित लोकायुक्त कार्यालय का दायित्व देखने का कार्य सौंपा गया है।

दो जिलों को मिले नए SSP

आनंद कुमार (2012 बैच) – गया एसएसपी

कुमार आशीष (2012 बैच) – सारण एसएसपी

तीन जिलों में नए SP की पोस्टिंग

सुशांत कुमार सरोज (2012) – बगहा एसपी

मनोज कुमार तिवारी (2012) – सिवान एसपी

शैलेश कुमार सिन्हा (2012) – शिवहर एसपी

रेल एसपी और डीआईजी स्तर पर प्रोन्नति

पटना और जमालपुर रेल एसपी—डॉ. इनामुल हक मेंगनू तथा रमन कुमार चौधरी—को पदोन्नति दी गई है। वहीं मनोज कुमार, संजय कुमार और विवेकानंद को डीआईजी स्तर पर प्रमोशन मिला है।

अन्य आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां

2012 बैच के कई अधिकारियों को विभिन्न इकाइयों—सीआईडी, एसटीएफ, विजिलेंस, बीवीएसपी (Bivispu) बटालियन, मानवाधिकार आयोग, आतंकवाद निरोधक दस्ता और पुलिस अकादमी—में नई तैनाती या अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इन नियुक्तियों से प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और law-and-order व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की कोशिश की गई है।