Bihar Top News Today 31 December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 31 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

IPS अधिकारियों का तबादला

पटना। साल के अंतिम दिन बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए 25 अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की हैं। आदेश के अनुसार आनंद कुमार को गया का नया एसएसपी बनाया गया है, जबकि कुमार आशीष को सारण का एसएसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सुशांत कुमार सरोज को बगहा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है, वहीं एडीजी को पुलिस मुख्यालय के साथ एसटीएफ अभियान और नई दिल्ली स्थित लोकायुक्त कार्यालय का दायित्व देखने का कार्य सौंपा गया है।

इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

बेगूसराय। शहर के तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर गांव के पास बुधवार की शाम STF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 50 हजार का इनामी नक्सली दयानंद मालाकार उर्फ छोटू उर्फ दमन उर्फ कुलवीर उर्फ आकाश उर्फ सनेश उर्फ योगेन्द्र मारा गया। घटना की सूचना मिलते ही SP और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

विधायक रामेश्वर के बदले सुर

पटना। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के भीतर उठे मतभेदों के बीच बाजपट्टी से विधायक रामेश्वर महतो के सुर अब नरम पड़ गए हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर यह संदेश दिया कि पार्टी में किसी तरह का विभाजन नहीं है। महतो ने लिखा— “हम सब एकजुट हैं, आज भी साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे। एनडीए की मजबूती और बिहार के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हम साथ-साथ हैं। जय एनडीए।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने दिनारा के विधायक आलोक सिंह और मधुबनी के विधायक माधव आनंद के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की।

हादसे में चाचा-भतीजे की मौत

नालंदा। जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित देवधा गांव के पास एनएच-20 पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों और परिजनों के बीच कोहराम मच गया। कुछ देर के लिए मॉडल अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया क्योंकि शुरुआती सूचना में कहा गया कि हादसे के बाद ट्रेलर वाहन फरार हो गया है। बाद में स्पष्ट हुआ कि पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया है।

गोलीबारी में मासूम की गई जान

सीवान। जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मनार गांव में नीलगाय मारने के दौरान हुई गोलीबारी में चार वर्षीय स्वीकृत यादव की मौत हो गई। बच्चा अपने दादा के साथ खेत में मौजूद था तभी गांव के कुछ युवक नीलगाय का शिकार करने के इरादे से वहां पहुंचे और गोली चलाना शुरू कर दिया।

नशे के दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। नए साल की शुरुआत से पहले मोतिहारी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। हरैया थाना क्षेत्र में चल रही अवैध तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों सूरज कुमार और नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। ये दोनों नेपाल से प्रतिबंधित कफ सिरप, टैबलेट और इंजेक्शन जैसी नशीली दवाओं की खेप ला रहे थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में दवाओं का स्टॉक जब्त किया है।

सांसद अरुण भारती लापता

जमुई सांसद अरुण भारती और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा लापता बताए जा रहे हैं। ऐसा हम नहीं जमुई की जनता कह रही है। दरअसल जिले में अरुण भारती लापता के पोस्टर लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने जगह-जगह अरुण भारती की खोज में पोस्टर लगाया है, जिसके बाद से जिले में उनकी खोज शुरू हो गई है। ग्रामीणों का कहना है की सांसद साहब बीते कई महीनों से लापता हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव संपन्न होने और अरुण भारती को सांसद बने लगभग दो साल हो गए हैं। लेकिन आरोप है कि जमुई सांसद इन दो सालों के दौरान कुछ दिनों के लिए ही क्षेत्र में नजर आए।

तेज प्रताप की बिगड़ी तबियत

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार सुबह खराब हो गई। पेट में तेज दर्द महसूस होने पर उन्हें तुरंत पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल, कंकड़बाग के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। यह भी बताया गया कि इसके पहले मंगलवार की रात वे इसी अस्पताल में एक मरीज से मिलने आए थे लेकिन बुधवार को वे खुद इलाज के लिए पहुंचे।

धमकी देकर महिला से यौन शोषण

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर युवती को ब्लैकमेल कर पांच साल तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इस दौरान युवक ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता के साथ बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा। इसके अलावा आरोपी युवक ने युवती के परिवार से लाखों रुपए भी ऐठ लिए और पैसों की मांग से तंग आकर अब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अभियान

पटना। बिहार में शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशिक्षण से जुड़े प्रमाण-पत्रों की जांच की जा रही है। यह जांच पटना हाई कोर्ट के आदेश सी.डब्ल्यू.जे.सी.सं.-15459/14 व निगरानी जांच बी.एस.-08/15) के तहत वर्ष 2006 से 2015 के बीच नियुक्त शिक्षकों-शिक्षिकाओं पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य उन शिक्षकों की पहचान करना है जिन्होंने फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नौकरी प्राप्त की।