वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। ‘प्रहार अभियान’ के तहत बिलासपुर पुलिस ने बेलगहना जंगल में चल रहे जुए का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी अनवर उर्फ टीपू खान और प्रकाश केवट फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
पुलिस ने जुआरियों से 1 लाख 18 हजार से अधिक नकदी, 07 मोबाइल फोन और 03 मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग ₹2.78 लाख आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 112 (संगठित अपराध) के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की है।



घने जंगल में लंबे समय से चल रहा था जुआ
जानकारी के अनुसार बेलगहना के घने जंगल में लंबे समय से ताश के जरिए संगठित जुआ संचालित किया जा रहा था। यह नेटवर्क गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और जुआ खेलते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘प्रहार अभियान’ के तहत की गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जिले में संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


