मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईसवी सन् 2026 (New Year 2026) के शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नववर्ष पर प्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है. अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीता वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए सुशासन्, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, आधारभूत ढांचे के विस्तार, निवेश, रोजगार सृजन और जनकल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में प्रदेश ने विकास की नई गति प्राप्त की है और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 में सरकार का संकल्प और अधिक स्पष्ट है। विकसित उत्तर प्रदेश/2047 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए, प्रदेश सरकार ‘जीरो पॉवर्टी’ के लक्ष्य को केन्द्र में रखकर, वर्ष 2026 को अंत्योदय, सामाजिक न्याय और सर्वसमावेशी लोककल्याण का सशक्त प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आर्थिक समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार एवं उद्यमिता, अन्नदाता किसानों की खुशहाली, महिलाओं की आत्मनिर्भरता सहित हर नागरिक के सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें : योगी सरकार की बड़ी डिजिटल पहल, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम 2026 में होगा लॉन्च, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगी रफ्तार
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नववर्ष 2026 प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में नई सम्भावनाओं और सशक्त अवसरों का सृजन करेगा. सकारात्मक सोच, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों के प्रति सजग सहभागिता के साथ उत्तर प्रदेश विकास, सुशासन और लोककल्याण की अपनी यात्रा को और सुदृढ़ करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


