अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में जा घुसा. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- UP वालों जरा सावधान! कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड, कोहरा और शीतलहर से लोगों का हाल-बेहाल
बता दें कि घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुंभापुर स्थित एनएच 19 पर घटी है. सड़क किनारे चाय की दुकान में कुछ लोग चाय पी रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में जा घुसा. घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- घर या दुकान का नक्शा पास कराने अब नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर, LDA ने लागू किया ‘फास्टपास’ सिस्टम, आसान होगी प्रक्रिया
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे घायल ने इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी. तीसरा घायल व्यक्ति अभी भी गंभीर हालत में है और उसका उपचार जारी है. मृतकों की पहचान बलिया निवासी चालक और खलासी के रूप में हुई है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


