LPG Cylinder Price Hike: नए साल-2026 का आगाज हो चुका है नये साल की शुरुआत के साथ ही देशवासियों को महंगाई का झटका लगया है। देशवासियों की महंगाई के साथ नए साल की शुरुआत हुई है। 1 जनरी 2026 से एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। एलपीजी सिलेंडर ₹111 महंगा हो गया। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महंगाई का तगड़ा झटका देते हुए प्रति सिलेंडर 111 रुपये तक कीमत बढा दी है। ये गैस सिलेंडर की कीमतों में 28 महीने में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। हालांकि फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LPG Cylinder के नए रेट्स 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिया गया है। दिल्ली में अब तक 1580.50 रुपये का मिलने वाला 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1691.50 रुपये का मिलेगा। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़ाकर अब 1795 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा मुंबई में 1531.50 रुपये का मिलने वाला LPG Cyinder अब 1642.50 रुपये का हो गया है। जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 1739.5 रुपये की जगह बढ़ाकर 1849.50 रुपये कर दी गई है।

दिसंबर में घटे थे सिलेंडर के दाम
इससे पहले साल के आखिरी दिसंबर महीने के पहली तारीख को भी 19 Kg के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया था। इसकी कीमतों में कटौती की गई थी। 1 दिसंबर 2025 से देशभर में Commercial LPG Cylinder Price कम किए गए थे। दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये,जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये सस्ता किया गया था।इससे पहले नवंबर महीने की पहली तारीख को भी Commercial LPG Cylinder Price में कटौती की गई थी। हालांकि, 1 नवंबर को दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1595.50 रुपये से कम होकर 1590 रुपये, कोलकाता में ये 1700.50 रुपये से कम होकर 1694 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये से घटकर 1542 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये से घटकर 1750 रुपये का किया गया था।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए, मुंबई में 852.50 रुपए और चेन्नई में 868.50 रुपए है। अप्रैल 2025 में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को मिला था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m