लखनऊ. यूपीवासियों के लिए नया बिजली का कनेक्शन लेना सस्ता हो गया है. विद्युत नियामक आय़ोग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर और नए कनेक्शन की लागत में बड़ी कटौती की गई है. वहीं 9 सिंतबर के बाद जिसने भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए जमा कराया, उसे भी वापस करने पर बिजली विभाग विकल्प देख रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकार ने गुंडों-माफियाओं को… अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, देश-दुनिया में UP की छवि बर्बाद करने का लगाया आरोप

बता दें कि बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी छूट देने का फैसला लिया है. अब फिक्स चार्ज के जरिए कनेक्शन दिया जाएगा. सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए उपभोक्ता को मात्र 2800 रुपए देने होंगे. पहले सिंगल फेज स्मार्ट मीटर के लिए 6016 रुपए देने पड़ते थे, जिसमें भारी कौटती की गई है.

इसे भी पढ़ें- काल निगल गया 2 जिंदगीः चाय की दुकान में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

वहीं 3 फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर का चार्ज भी घटाकर 4100 कर दिया गया है. पहले 11,342 रुपए देने पड़ते थे. विभाग द्वारा 12 जनवरी 2026 तक सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर लिए जाएगा, ताकि नई दरों के अनुसार ही उपभोक्ताओं से शुल्क लिया जा सके, जिसे लेकर आयोग के सचिव ने निर्देश दिए हैं.