Bilaspur News Update : बिलासपुर। ट्रेनों की लेट लतीफी और अधोसंरचना व अन्य कारणों से रद्द होने के बावजूद बिलासपुर रेल मंडल में यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। अप्रैल से लेकर नवम्बर तक यानि 9 माह के अंतराल में बिलासपुर डिवीजन से चलने वाली एक्सप्रेस, सुपरफास्ट सहित अन्य ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख 70 हजार से अधिक रही, जिससे रेल प्रशासन ने 315 करोड़ रुपए का राजस्व आय अर्जित किया।


वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल से नवंबर तक लगभग 1 लाख 90 हजार यात्रियों का परिवहन करते हुए 315 करोड रूपये का राजस्व अर्जित किया गया, जो कि पिछले वर्ष के यात्रियों की संख्या की तुलना में 17 प्रतिशत तथा यात्री आय में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार टिकट चेकिंग अभियान से लगभग 2 लाख 40 हजार मामलों से 12 करोड 58 लाख रूपये की आय प्राप्त हुआ, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मामलों में 86.25 फीसदी तथा आय में 86.42 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही पार्सल, पार्किंग, पब्लिसिटी तथा गैर किराया राजस्व प्राप्ति में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। मंडल रेल प्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा अपने समर्पित रेलकर्मियों के सतत् एवं अनुशासित प्रयास से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के माह अप्रैल से नवम्बर में यात्री सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में बड़े कदम उठाए गए। इसके तहत वित्तीय वर्ष में यात्री सुविधाओं से संबंधित कुल 48 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी कुल अनुमानित लागत 418 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त 23 कार्यों के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं, जिनकी लागत लगभग 206 करोड़ रुपये है।
जनवरी से इस क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी डबल सप्लाई
बिलासपुर। नेहरू नगर जोन व सर्किट हाउस सबस्टेशन को डबल सप्लाई जनवरी से शुरू हो रही है। 2 करोड़ रूपए की खर्च कर बिजली विभाग द्वारा 8 हजार उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बिजली मुहय्या कराई जाएगी। सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर चार्ज किए जा चुके हैं।
अरपा पार से कुदुदंड हात हुए नेहरू नगर जोन को अतिरिक्त बिजली सप्लाई जल्द ही शुरू हो सकती है। बिजली विभाग ने इसके लिए तैयारी कर ली है। अरपा नदी के शिवघाट और शिव चौक कुदुदंड बैराज के नजदीक दोनों टॉवर की टेस्टिंग पूरी कर ली है। कोनी सबस्टेशन की 33 कैवी लाइन की सप्लाई सीधे तौर पर सर्किट हाउस सबस्टेशन तक पहुंचाई जाएगी। ज्ञात हो कि करीब 3 साल पहले निर्माण कार्य व संसाधनों में बिजली विभाग 2 करोड़ रूपए लगा चुका है। हाल ही में पश्चिम डिवीजन के कार्यपालन यंत्री बीबी नेताम ने टॉवरों को दुरूस्त कर लाइनों को शुरू करने का बीड़ा उठाया है। लाइन शुरू करने के लिए आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। ऐसे में क्षेत्र के 8 हजार उपभोक्ताओं को अब बिजली बंद होने की समस्या से निजात मिल सकेगी।
नाबालिग को भगाकर अनाचार, युवक गिरफ्तार
बिलासपुर। नाबालिग को भगाकर अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोनी पुलिस के अनुसार, 9 जुलाई 2025 को क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लापता हो गई थी। पुलिस परिजन की रिपोर्ट पर नाबालिग की तलाश में जुट गई थी। जांच के दौरान पता चला नाबालिग गुजरात में है। टीआई भावेश शेंडे के निर्देश पर पुलिस टीम ने गुजराज मेमाबाद में दबिश देकर कोनी निरतू निवासी सुबोध मधुकर पिता स्व. धरमलाल मधुकर 23 साल को पकड़कर नाबालिग को बरामद कर लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया, सुबोध मधुकर शादी करने की बात कहकर भगाकर लेकर गया था और शारीरिक संबंध बना रहा था। पुलिस ने बीएनएस की धारा 137, 2, 87, 64, 2 एम, 65, 1 व 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत सुबोध मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है।
अर्बन बैंक में आज से मिलेगी ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व तटीय रेलवे के इतिहास में कल 1 जनवरी से एक नए युग की शुरूआत होने जा रही है। अर्बन बैंक (को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी) अपने शेयरधारकों के लिए भारत की पहली ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस नई सुविधा के शुरू होने से चार जोनल रेलवे से जुड़े करीब डेढ़ लाख शेयरधारकों को सीधा लाभ मिलेगा। अब कर्मचारी और शेयरधारक बिना बैंक आए अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन लेनदेन कर सकेंगे। बैंक प्रबंधन के अनुसार, जब से नए परिवर्तन पैनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कार्यभार संभाला है, तब से शेयरधारकों के हित में लगातार कई लाभकारी कदम उठाए जा रहे हैं। बैंक का लक्ष्य सेवाओं को आधुनिक और पारदर्शी बनाना है। अब रेलवे की तर्ज पर अर्बन बैंक भी अपने रिटायर्ड शेयरधारकों के लिए सभी शाखाओं में विदाई समारोह आयोजित करेगा। इसकी शुरूआत आज आद्रा में 13 सेवानिवृत्त लोगों को सम्मानित कर की गई। बैंक ने अपने शेयरधारकों के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 1250 रूपए की शैक्षिक सहायता देने का भी निर्णय लिया है।


