Korba-Raigarh News Update : कोरबा। करतला रेंज में दंतैल हाथी का उत्पात लगातार जारी है। दंतैल हाथी रेंज के सेंद्रीपाली सर्किल में विगत कई दिनों से विचरण कर रहा है और लोगों के बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे केला, गन्ना व अन्य सब्जी के पौधों को उत्पात मचा कर तहस-नहस कर दे रहा है। जिससे क्षेत्रवासी परेशान है। बीती रात दंतैल हाथी ने पुनः सर्किल के नवाडीह में उत्पात मचाते हुए 3 ग्रामीणों के बाड़ी में प्रवेश किया और वहां लगे सब्जी के पौधों को तहस-नहस कर दिया है, जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Bilaspur News Update

पीड़ति ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने पर वन विभाग का अमला सुबह यहां पहुंचा और रात में दंतैल द्वारा किये गये नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की, जिसे अधिकारियों को सौंपा जायेगा। दंतैल हाथी कोरबा एवं कटघोरा में 3 लोगों को मारने के बाद यहां पहुंचा है और करतला रेंज के जंगलों में डेरा डाल दिया है। दंतैल हाथी पहले 3 दिन तक बड़मार क्षेत्र में डटा रहा फिर आगे बढकर पीडिया पहुंचा और वहां एक दिन रहने तथा उत्पात मचाने के बाद सेंद्रीपाली क्षेत्र में पहुंच गया है। दंतैल हाथी को क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में चारा व पानी मिल रहा है तथा यहां का माहौल भी अनुकूल है, जिसे देखते हुए दंतैल हाथी ने यहां डेरा जमा दिया है। उधर कटघोरा वनमण्डल के जटगा रेंज में भी बड़ी संख्या में दंतैल हाथी मौजूद है। हाथियों का यह दल दिनभर विश्राम करने के बाद सायं को जंगल से निकलता है और आसपास चारा चरने के बाद पुनः वापस लौट जाता है।

गर्भवती महिला की सर्पदंश से मौत

कोरबा। करतला क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती महिला को विषैले गहुंआ सांप ने तीन बार डस लिया। आनन फानन में उसे परिजन उपचार के लिए सीएचसी करतला लेकर पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

मामला करतला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बोतली के आश्रित ग्राम टेंगनमार का है। यहां निवासरत 23 वर्षीय राधिका मांझी पति फिरतुराम मांझी मंगलवार दोपहर खाना खाने के बाद आंगन में बने बाथरूम की ओर गई हुई थी। बाथरूम से फ्रेश होकर लौटते समय गहुंआ सांप ने राधिका के पैर में तीन बार डस लिया। जिससे राधिका के मुंह के साथ ही नाक और कान से भी झाग निकलने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। आनन फानन में उसे सीएचसी करतला लाया गया। उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान राधिका ने दम तोड़ दिया। मृतिका के नवविवाहिता होने के कारण घटना की सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने तहसीलदार को दी। तहसीलदार के समक्ष परिजनों के बयान दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई पूरी कराई गई।

शिक्षकों के हड़ताल के दौरान सफाई कर्मी ने संभाला अध्यापन का जिम्मा

कोरबा। वैसे तो सफाई कर्मी नियोजित संस्थानों की साफ सफाई का जिम्मा संभालते हैं। मगर हड़ताल के दौरान स्कूल के सफाई कर्मी ने बच्चों को अध्यापन करा शिक्षक की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। हड़ताल के तीन दिनों तक जब स्कूल में शिक्षक नहीं पहुंचे तो सफाई कर्मी ने अपने कार्यों को पूरा कर अध्यापन का कार्य कराया।

रजगामार पुरानी बस्ती के प्राथमिक शाला में हड़ताल अवधि तक सफाई कर्मचारी ने बच्चों को एक टीचर की तरह पढ़ाया। इसके साथ ही समय पर मध्यान्ह भोजन भी बच्चों को परोसा। जहां हड़ताल के दौरान कई स्कूल ऐसे मिले जहां ताला बंद, तो कई स्कूलों में अध्यापन कार्य तो दूर मध्यान्ह भोजन तक बच्चों को नसीब नही हुआ। दूसरी ओर रजगामार पुरानी बस्ती प्राथमिक शाला के सफाई कर्मचारी ने तीन दिनों तक मोर्चा संभाल रखा था। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस सोच के साथ सफाई कर्मी ने बच्चों को अध्यापन कार्य कराना मुनासिब समझा।

91 करोड़ की लागत से बनेगा इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्सेक्स

रायगढ़। जिले के खेल प्रेमियों को नए साल में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्सेक्स मिल सकता है। यह इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्सेक्स करीब 91 करोड़ की लागत से तैयार होगी। जहां खेली जाने वाली हर खेल की सुविधाएं होंगी। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्सेक्स का निर्माण लोहरसिंग में करीब 42 एकड़ में होगी। इसी तरह 12 करोड़ की लागत से जी प्लस टू ट्राजिट हॉस्टल का निर्माण होगा। इसमें करीब 40 कमरे बनेंगे। शहर और शहर के आसपास 6 फोर लेन सड़कों का भी निर्माण होगा। इसमें ढिमरापुर चौक से कोतरा रोड थाना तक का निर्माण करीब 42 करोड़ में पहले होगा। कारण यहां कोई निजी जमीन नहीं है। बाकी पांच फोर लेन सड़कों में प्राइवेट जमीनें आ रही है। इसके कारण दिक्कत है। इसी तरह इसी अन्य इंन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर गौर करें तो रिंग रोड, हवाई पट्टी, चक्रधर नगर ओवर ब्रिज जैसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कवायद की जा रही है।