रवि रायकवार, दतिया। आजकल महिलाएं भी अपराध में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। दतिया के इंदरगढ़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं ने दो सेकंड में 20 लाख के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिए। इंदरगढ़ में नरेश तिवारी की सराफा की दुकान में जेवरात खरीदने के बहाने दो महिलाएं पहुंची, इन महिलाओं के साथ करीब तीन साल का बच्चा भी था। व्यापारी कुछ अन्य ग्राहकों को जेवरात दिखा रहा था। दूसरा ग्राहक जैसे ही सामान खरीद कर उठा और व्यापारी ने सामान उठाने के दूसरी तरफ नजर घुमाई, एक महिला ने सफाई से फुर्ती में जेवरातों से भरा बॉक्स उठा लिया।

बॉक्स में करीब 20 लाख के जेवरात थे

जेवरात चोरी करने वाली महिलाओं की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बॉक्स उठाने के बाद भी ये महिलाएं जेवरात देखने लगीं और फिर थोड़ी देर में निकल गईं। जब व्यापारी को अपना एक बॉक्स नहीं मिला तो उसने सीसीटीवी चेक किए जिसमें महिला बॉक्स उठाते दिख रही है। इसके बाद नरेश तिवारी ने पुलिस में रिपोर्ट की, लेकिन इंदरगढ़ पुलिस ने 24 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H