Happy New Year 2026 : आज गुरुवार से साल 2026 यानी नया साल शुरु हो गया है. सिनेमा लवर्स के लिए नया साल 2026 बहुत अच्छा होने वाला है. दरअसल, इस साल कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. कुछ वेब सीरीज के अगले सीजन रिलीज होने वाले हैं.

पंचायत सीजन 5
गांव के माहौल पर आधारित वेब सीरीज ‘पंचायत’ की सभी सीरीज ने दर्शकों का मनोरंजन किया है. दर्शकों ने इस सीरीज में सभी कलाकारों का अभिनय और सीरीज की कहानी को पसंद किया है. ‘पंचायत’ सीजन 1 साल 2020 में, सीजन 2 साल 2022 में, सीजन 3 साल 2024 में, सीजन 4 साल 2025 में रिलीज हुआ था. वहीं, अब ‘पंचायत’ सीरीज का अगला सीजन 2026 में रिलीज हो सकता है.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
गुल्लक सीजन 5
मध्यवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित सीरीज ‘गुल्लक’ के सभी सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. ‘गुल्लक’ सीजन 1 साल 2019 में, सीजन 2 साल 2021 में, सीजन 3 साल 2022 में और सीजन 4 साल 2024 में रिलीज हुआ था. सीरीज का 5वां सीजन साल 2026 में रिलीज हो सकता है.
हीरामंडी सीजन 2
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के पहले सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया है. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्डा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसे कलाकार नजर आए थे. इसका पहला सीजन मई 2024 में रिलीज हुआ था. खबरों के मुताबिक ‘हीरामंडी’ का सीजन 2 साल 2026 या 2027 में रिलीज हो सकता है.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2
भारत के विभाजन, स्वतंत्रता और राजनीति पर आधारित वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा जैसे कलाकार नजर आए. इसका पहला सीजन 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुआ था. ‘फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2’ अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होगा.
तस्करीः द स्मगलर्स वेब
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘तस्करीः द स्मगलर्स वेब’ में इमरान हाशमी ने एक कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभाई है. इसमें वह अंतरराष्ट्रीय तस्करी के काले नेटवर्क का पर्दाफाश करते दिखेंगे. दर्शक बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. यह 14 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.


