Share Market Investment: आज किन शेयरों पर रखें नजर, जानिए कहां कर सकते हैं जोरदार कमाई.एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच GIFT निफ्टी घरेलू बाजार के लिए आज हरे निशान में शुरुआत का संकेत दे रहा है. ऐसे में कुछ चुनिंदा शेयर अपनी खास कॉर्पोरेट गतिविधियों के चलते फोकस में रह सकते हैं. इन शेयरों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Also Read This: नए साल के दिन निवेश का शानदार मौका: गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए 1 जनवरी का रेट

देखने लायक शेयर, ये रहेंगे फोकस में

जिंदल पॉली फिल्म्स (Q2 कंसोलिडेटेड YoY): सितंबर तिमाही में जिंदल पॉली फिल्म्स को साल-दर-साल आधार पर 116.6 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 12.8 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 63.8 प्रतिशत गिरकर 410.4 करोड़ रुपये रह गया. वहीं अन्य स्रोतों से होने वाली आय भी 79.5 प्रतिशत घटकर 53.5 करोड़ रुपये रह गई.

केनरा बैंक: केंद्र सरकार ने हरदीप सिंह अहलूवालिया को 1 जनवरी से तीन महीने के लिए MD और CEO का अतिरिक्त प्रभार दिया है. फिलहाल वह बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं.

NBCC (इंडिया): NBCC को केनरा बैंक और नवोदय विद्यालय समिति से कुल 220.31 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले हैं. इसमें बेंगलुरु के रचनाहल्ली गांव में केनरा बैंक के हेड ऑफिस एनेक्स बिल्डिंग का निर्माण कार्य 163.12 करोड़ रुपये में शामिल है.

Also Read This: Bank Holidays Alert: जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक बंद, नए साल की प्लानिंग से पहले जरूर देख लें पूरी छुट्टियों की लिस्ट!

NCC: NCC को दिसंबर 2025 में 1,237.24 करोड़ रुपये के चार नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें से 704.67 करोड़ रुपये के ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन से और 532.57 करोड़ रुपये के ऑर्डर ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन से जुड़े हैं.

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी: ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी ने 31 दिसंबर को करीब 51,565 DWT का एक सेकंड हैंड मीडियम रेंज टैंकर खरीदने के लिए समझौता किया है. यह टैंकर 2013 में दक्षिण कोरिया में बना था और FY 2026 की चौथी तिमाही में कंपनी के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है.

वोडाफोन आइडिया: वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन ग्रुप के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी को प्रमोटर्स से 5,836 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें से 2,307 करोड़ रुपये अगले 12 महीनों में मिलेंगे.

बर्जर पेंट्स इंडिया: बर्जर पेंट्स के प्रमोटर यूके पेंट्स इंडिया ने रीस्ट्रक्चरिंग के तहत जेन्सन एंड निकोलसन एशिया से कंपनी में 14.48 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इसके बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 64.57 प्रतिशत हो गई है.

Also Read This: नए साल की शानदार शुरुआत: शेयर मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल, जानिए बाजार की चाल

हुंडई मोटर इंडिया: हुंडई मोटर इंडिया के MD और डायरेक्टर अनसू किम ने 31 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने तरुण गर्ग को 1 जनवरी 2026 से नया MD और CEO नियुक्त किया है.

रेडिंगटन: रेडिंगटन को गुरुग्राम में वित्त वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2021-22 के लिए ब्याज और जुर्माने सहित 148.33 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला है.

अडानी एंटरप्राइजेज: अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनियों अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज और होराइजन एयरो सॉल्यूशंस ने फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस सौदे की एंटरप्राइज वैल्यू 820 करोड़ रुपये है. यह कंपनी पायलट ट्रेनिंग सेवाएं देती है.

Also Read This: नया साल, नए नियम और ताबड़तोड़ झटका: LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हुए महंगे, जानिए 1 जनवरी से हुए ये 5 बड़े बदलाव

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बिजनेस हेड सेल्स विशाल चतुर्वेदी ने व्यक्तिगत कारणों से 31 दिसंबर से कंपनी छोड़ दी है.

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC): IRFC ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के साथ 5,000 करोड़ रुपये के टर्म लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें से 3,000 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है.

टेक सॉल्यूशंस: टेक सॉल्यूशंस के होल टाइम डायरेक्टर और CFO वेदमृतम वेंकटेशन ने 31 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया है.

Also Read This: साल के आखिरी दिन चांदी ने निवेशकों को रुलाया, रिकॉर्ड बनाने के बाद 18 हजार रुपये फिसली

बल्क डील

प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स: SBI म्यूचुअल फंड ने प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स में 2,833.96 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 634.8 करोड़ रुपये के 22.4 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की 5.73 प्रतिशत इक्विटी है. सितंबर 2025 तक फंड हाउस के पास पहले से 3.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. वहीं भौमिकभाई किरीटभाई दोशी ने 2,836.91 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 53.39 करोड़ रुपये के 1.88 लाख शेयर खरीदे. इस बीच प्रमोटर एंटिटी विविरा इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग ने 36.28 लाख शेयर 2,838 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 1,029.8 करोड़ रुपये में बेचे हैं.

सीगल इंडिया: HDFC म्यूचुअल फंड ने HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के जरिए सीगल इंडिया के 13.13 लाख शेयर 261 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 34.28 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. वहीं पाइन ओक ग्लोबल फंड ने 14 लाख शेयर 261.04 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 36.5 करोड़ रुपये में बेचे हैं.

Also Read This: एलन मस्क का SpaceX सैटेलाइट कंट्रोल से बाहर: बना मलबा, अब पृथ्वी की ओर बढ़ रहा…

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया: पुंगलिया परिवार ने विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया में अपनी 4.01 प्रतिशत हिस्सेदारी 26.72 करोड़ रुपये में बेची है. इस दौरान पुष्पा पुंगलिया, अनिल पुंगलिया और विजय पुंगलिया ने अलग-अलग सौदों में अपने शेयर बेचे. वहीं जलियान कमोडिटीज ने 52.58 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 13.46 लाख शेयर खरीदे हैं.

ब्लॉक डील

स्वान कॉर्प: जुपिटर इंडिया फंड और जुपिटर ग्लोबल फंड जुपिटर इंडिया सेलेक्ट ने स्वान कॉर्प के 15 लाख शेयर 468 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 70.2 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. ये शेयर जैनम ब्रोकिंग ने बेचे हैं.

Also Read This: हड़ताल का डर: डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने बढ़ाई गिग वर्कर्स की इंसेंटिव