न्यू ईयर से एक दिन पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के 868 मामलों में चालान काटे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नववर्ष के जश्न के दौरान सड़क दुर्घटनाओं और कानून-व्यवस्था की समस्या रोकने के लिए दिल्ली के प्रमुख मार्गों और घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों में विशेष ट्रैफिक टीमें तैनात की गई थीं। इन टीमों को नशे में वाहन चलाने के साथ-साथ तेज रफ्तार, खतरनाक ड्राइविंग, बाइक स्टंट और अन्य ट्रैफिक नियम उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पकड़े गए ड्राइवर
अधिकारी ने बताया कि पूरी रात राजधानी के अलग-अलग इलाकों में अस्थायी जांच चौकियां लगाई गईं, जहां ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई। इस विशेष निगरानी अभियान के दौरान शराब के नशे में गाड़ी चला रहे बड़ी संख्या में ड्राइवरों की पहचान की गई, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते थे।
20,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
नववर्ष समारोह के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात और स्थानीय पुलिस के करीब 20,000 जवान तैनात किए गए। इनकी तैनाती संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में की गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत और प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।
नववर्ष समारोह के दौरान शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखी गई और किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया के लिए जिला नियंत्रण कक्षों के बीच रियल-टाइम समन्वय बनाए रखा गया। पुलिस के अनुसार, कनॉट प्लेस, हौज खास, एयरोसिटी समेत अन्य प्रमुख इलाकों पर विशेष फोकस किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


