कानपु. एक शोहदे से तंग आकर एक युवती ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. इतना ही नहीं जहर खाने का वीडियो भी बनाया और युवक को भेजा भी. पीड़िता के पिता ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- मौत का ट्रैकः ट्रेन के चपेट में आने से 2 सगी बहनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का दहल उठा कलेजा
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली चरखारी के चंदौली गांव का है. जहां रहने वाली एक युवती पर कई माह से युवक शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. युवक के टार्चक से तंग आकर युवती ने जहर खा लिया और उसका वीडियो बनाकर युवक को व्हाट्सएप पर भेजा. इतना ही नहीं युवती ने मैसेज भी किया कि तुम चाहते थे न मैं मर जाऊं, अब तुम्हारे मन का हो जाएगा. अब खुश रहना, आजाद हो तुम मुझे बहुत परेशान कर रखा था.
इसे भी पढे़ें- यूपीवासियों के लिए खुशखबरीः नया बिजली का कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, जानिए सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में कितना आएगा खर्च
वहीं मृतका के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराते हुए बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


