चंडीगढ़। नया साल आ गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया में बधाईयों का दौरा भी चल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपने राज्य के लोगो को सन्देश दिया है और नए साल की बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने नए साल के मौके पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि , नए साल 2026 की आप सभी को हार्दिक बधाई। परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि आपका आने वाला वर्ष खुशियों और सफलता से भरा हो।
सभी को अपने कर्तव्यों का अहसास दिलाते हुए उन्होंने लिखा है कि हमने अपने कर्तव्य के रूप में बीते वर्ष 2025 में पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बच्चों को अच्छी शिक्षा और युवाओं को रोजगार प्रदान किया। इसके साथ ही पंजाब को नशा मुक्त करने को लेकर भी उन्होंने संदेश दिया है।
उन्होंने लिखा है कि पंजाब के माथे से नशा और भ्रष्टाचार जैसे कलंक मिटाने के लिए सख्त कार्रवाई की। इसी कड़ी में आने वाले नए साल में भी विकास कार्य इसी तरह जारी रहेंगे।” #HappyNewYear2026

आपको बता दें कि मान सरकार ने पंजाब में नशा मुक्ति और अपराधों को खत्म करने के लिए कई कार्य किये है। इसके लिए कई टीम गठित कर हर जिले में कार्य किया जा रहा है। सर्चिंग ऑपरेशन और लोगों को नशा करने से होने वाले बुरे प्रभाव की जानकारी दी जा रही है। युवाओं को नशा से दूर करने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही नशा तस्करी से जुड़े लोगों को पकड़ने की पहल भी की गई है।
- जमीन विवाद में फायरिंग: महिला को लगी गोली, देवर का दावा- पति ने रची फंसाने की साजिश, जांच में जुटी पुलिस
- स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम : सीएम साय की उपस्थिति में हेल्थ केयर में कौशल विकास के लिए सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के साथ हुआ एमओयू
- संविदा और आउटसोर्सिंग के खिलाफ धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश, कहा- नियमित चयन प्रक्रिया से ही होगी भर्तियां
- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का रोमांच – नए साल पर बाघ-तेंदुए समेत कई वन्यजीवों का किया दीदार
- नए साल के जश्न के बीच हत्या, भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या की आशंका, जांच जारी


