इमरान खान, खंडवा। नए साल पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने पहुंचे। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर न्यू ईयर की शुरुआत की। नववर्ष को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीर्थनगरी में खास इंतजाम किया। श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी सुरक्षा व्यवस्था में 300 जवान और 100 से अधिक अधिकारी तैनात किए गए। वहीं बीते दो दिन से बंद ‘झुला पुल’ को वीआईपी और टिकट दर्शन के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया हैं।
साल की शुरुआत भगवान भोलेनाथ के साथ
नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी को करीब एक लाख श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर में भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सामान्य श्रद्धालुओं को जेपी चौक पुराने ब्रिज से ओंकारेश्वर मंदिर में प्रवेश दिया गया। यह व्यवस्था अगले 5 जनवरी तक ओंकारेश्वर में अभी लागू रहेगी।
ये भी पढ़ें: नए साल पर महाकाल मंदिर में रिकॉर्ड भीड़: बाबा महाकालेश्वर के दरबार में उमड़ा आस्था का महासैलाब, घर बैठे आप भी कीजिए दर्शन
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि नववर्ष पर लोग टूरिस्ट पैलेस पर जाते है, लेकिन अब यह पैटर्न बदल रहा है। रिलीजस टूरिज्म में बढ़ावा हुआ है। उज्जैन महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग इस बात के सबूत है कि किस प्रकार से लाखों भक्त यहां पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए सुविधा के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
ये भी पढ़ें: New Year 2026: मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माता टेकरी देवास में पहुंचे भक्त, उज्जैन शिप्रा नदी में लगाई डुबकी, दतिया शक्तिपीठ पीतांबरा पहुंचे भक्त
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


