RPS Officer Arrested in Jaipur: जयपुर. एसओजी की फर्जी एफआईआर तैयार कर एक करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोपी आरपीएस रितेश पटेल को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि उसने इस एफआईआर को पीड़ित को भेजकर उसे धमकाया था. इस पर पीड़ित ने पुलिस और एसओजी को शिकायत की थी. बजरी के लेन-देन के आरोप में उसे पिछले दिनों एपीओ भी कर दिया गया था.
गिरफ्तार रितेश पटेल 2019 बैच का आरपीएस अधिकारी है. वह बजरी के लेन-देन मामले में एपीओ चल रहा था. एपीओ रहते हुए भी पटेल ने एक फर्जी एफआईआर तैयार की और पीड़ित को डरा-धमकाकर एक करोड़ रुपए मांगे थे. इसमें से 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद ले भी ले लिए थे.
Also Read This: 95 की उम्र में रिटायर हुए वॉरेन बफेट, 60 साल बाद छोड़ी CEO की कुर्सी

पीड़ित की शिकायत पर महेश नगर थाना पुलिस ने जयपुर के केसर चौराहा स्थित घर से मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे पटेल को हिरासत में लिया. पूछताछ में पटेल ने फर्जीवाड़ा और रुपए लेना कबूल किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी आरपीएस पटेल अपनी पत्नी के मजिस्ट्रेट होने के प्रभाव का दुरुपयोग किया और पीड़ित को धमकाया. इसके अलावा पीड़ित के घर पुलिसकर्मी भी भेजे.
Also Read This: Vodafone Idea के शेयर में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है 5,836 करोड़ रुपये का कनेक्शन
बजरी के ट्रैक्टर छोड़ने का बनाया था दबाव
गंगापुर सीआई फूलचंद ने साल 2024 में आशाहोली गांव के पास अवैध बजरी भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर पकड़े थे. ट्रैक्टरों को थाने लाकर खड़ा कराया था. सीआई ने इस कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया था. दोनों ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. डीएसपी ने दोनों ट्रैक्टरों को छुड़ने की कोशिश की थी, लेकिन सीआई ने उनकी बात नहीं मानी.
इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. सोशल मीडिया पर भी इनके चेसिस नंबर पर भी जून 2024 की मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी हुई था. माना जा रहा था कि ट्रैक्टर मालिक ने खरीदने के बाद आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. तब तत्कालीन डीएसपी रितेश पटेल थाने पहुंचे थे.
Also Read This: मिड और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव,फिर भी नए साल में कमाई का दमदार मौका, बस जान लें ये सीक्रेट
आला अफसरों को रिश्वत देने के नाम पर मांगी थी घूस
डीसीपी राजर्षि राज के अनुसार रिश्वत के मामले में गिरफ्तार आरपीएस रितेश पटेल के प्रकरण में कई चौक्काने वाले खुलासे हुए हैं. उसने अपने प्रकरण को निपटाने के लिए पुलिस के आला अफसरों को एक करोड़ की रिश्वत देने के नाम पर बुजुर्ग पीड़ित से 49 लाख रुपए उधार लिए थे.
इसके लिए 24 लाख रुपए साली के खाते में डलवाई थी. बाकी 25 लाख रुपए नकद लिए थे. जब पीड़ित ने तकाजा किया तो उसके खिलाफ फर्जी एफआईआर तैयार की और व्हाट्स पर भेजी एवं उसकी आड़ में धमकाया. इस पर पीड़ित ने गत अक्टूबर में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया.
Also Read This: शेयर बाजार में आज इन स्टॉक्स पर रहेगी हलचल, निवेशकों के लिए कमाई का सुनहरा मौका!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


