हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। मामले को लेकर अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने प्रभावित क्षेत्र भागीरथपुरा का निरीक्षण किया। पानी की टंकी से सप्लाई पानी एवं क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने चेक किया। टंकी एवं घरों से पानी के सैंपल लिए गए।

इंदौर दूषित पानी कांड: PCC चीफ जीतू बोले- मंत्री विजयवर्गीय का बयान शर्मसार करने वाला, मौत का जिम्मेदार सरकार

पानी को हाथ में लेकर चेक किया

पानी उबालकर और छान कर पीने के लिए अनाउंसमेंट कर और लगातार सलाह भी दी जा रही है। निगम की जलप्रदाय और ड्रेनेज की पूरी टीम क्षेत्र में लगी हुई है। पानी टैंकर से जल की सप्लाई की जा रही है। जलप्रदाय के दौरान किए गए पानी सप्लाई को स्वयं हाथ में लेकर चेक किया।

आरोग्य संजीवनी क्लिनिक का भी निरीक्षण

संजय दुबे ने रहवासियों से चर्चा की। क्षेत्र में जलप्रदाय एवं सीवरेज की लाइन लीकेज हेतु किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया। भागीरथपुरा स्थित आयुष्मान आरोग्य संजीवनी क्लिनिक का भी निरीक्षण किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H