New Year 2026: इन देशों में 1 जनवरी को नया साल मनाया तो मिलती है सजा

दुनिया की ज्यादातर हिस्सों में नया साल 31 दिसंबर की रात को आतिशबाजी, काउंटडाउन और जश्न के साथ शुरू होता है.

लेकिन कुछ देशों में 1 जनवरी को नए साल के तौर पर मानना न सिर्फ बुरा माना जाता है बल्कि एक अपराध भी है.

उत्तर कोरिया में नए साल का कॉन्सेप्ट ग्रेगोरियन कैलेंडर से नहीं बल्कि देश की अपनी विचारधारा से जुड़ा हुआ है.

देश जूचे कैलेंडर को मानता है जो किम इल-सुंग के जन्म वर्ष से शुरू होता है.

सऊदी अरब-  आधिकारिक तौर पर इस्लामिक कैलेंडर को मानता है. यहां दशकों तक 1 जनवरी को सार्वजनिक रूप से नए साल का जश्न मनाना पूरी तरह से बैन है

ब्रुनेई-  में इस्लामी कानून काफी ज्यादा सख्त है. मुस्लिम नागरिकों को गैर इस्लामिक त्यौहार जिसमें 1 जनवरी भी आता है, सार्वजनिक रूप से मनाना मना है.

शरिया कानून के तहत उल्लंघन करने पर 5 साल तक की जेल, भारी जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

95 की उम्र में रिटायर हुए वॉरेन बफेट, 60 साल बाद छोड़ी CEO की कुर्सी