लखनऊ. राजधानी से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चोरों ने ट्रांसफार्मर पर ही हाथ साफ कर दिया. जिसकी वजह से लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- तुम चाहते थे न मैं मर जाऊं… युवती ने जहर खाकर शोहदे को भेजा VIDEO, मरने से पहले मैसेज में जो कहा…

बता दें कि पूरा मामला एफसीआई उपकेंद्र के मोहान रोड स्थित सलेमपुर पतौरा इलाके का है. जहां चोरों ने 250 केवीए का ट्रांसफार्मर को गिराकर तांबा निकाल लिया. तांबा निकालने के बाद उसकी बॉडी वहीं छोड़कर फरार हो गए. चोरी की घटना से हजारों घरों की बिजली सप्लाई ठप रही. वहीं मामले की जानकारी तब हुई, जब लोगों ने बिजली गुल होने की शिकायत की और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों के लिए खुशखबरीः नया बिजली का कनेक्शन लेना हुआ सस्ता, जानिए सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में कितना आएगा खर्च

चोरी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चोरों ने पहले बिजली सप्लाई बंद की और फिर ट्रांसफार्मर का तांबा निकाल लिया. इससे विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. ट्रांसफार्मर चोरी होने की वजह से लोगों के घरों में पानी भी सप्लाई नहीं हो पाया, जिसकी वजह लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.