हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से फैली बीमारी और मौतों के मामले को लेकर रेजिडेंसी कोठी में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मीटिंग के बाद मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी पक्षों के साथ बैठकर समस्याओं का निराकरण किया गया है। जहां-जहां टेंडर लंबित थे, वे पूरे कर दिए गए हैं। विशेष रूप से भागीरथपुरा क्षेत्र के सभी आवश्यक टेंडर हो चुके हैं।
1400 लोग हुए प्रभावित, 200 को करना पड़ा भर्ती
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पानी की समस्या को सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया है। कहीं भी पानी से जुड़ी शिकायत आती है तो उसे सबसे पहले अटेंड किया जाएगा। अधिकारियों की कमी के कारण व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव था, लेकिन अब दो-तीन और अधिकारी लगाए जा रहे हैं, जिससे लोड कम होगा और व्यवस्थाएं सुचारू चलेंगी। स्वास्थ्य स्थिति पर जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि भागीरथपुरा में मरीजों का आना अभी जारी है। आज सुबह चार नए मरीज सामने आए, जिन्हें भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल और परसों मिलाकर करीब 1400 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से लगभग 200 को भर्ती करना पड़ा। बाकी मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी गई।
ये भी पढ़ें: इंदौर दूषित पानी कांड: अपर मुख्य सचिव ने किया भागीरथपुरा क्षेत्र का निरीक्षण, टंकी व घरों से लिए सैंपल
कोई भी मरीज डेंजर जोन में नहीं
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि कल 40-50 मरीज डिस्चार्ज हुए और आज भी इतने ही मरीजों को छुट्टी मिलने की उम्मीद है। आईसीयू में भर्ती कोई भी मरीज डेंजर जोन में नहीं है। मंत्री ने कहा कि इलाज की गुणवत्ता और समय पर इलाज सरकार की प्राथमिकता है। सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग का एक-एक अधिकारी तैनात रहेगा। अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाई जा रही है ताकि मरीजों और परिजनों को किसी भी समस्या पर तुरंत सहायता मिल सके। कार्यकर्ता भी अस्पतालों में मौजूद हैं और मरीजों की जरूरतों- जैसे नारियल पानी, दवाइयां को तुरंत पूरा किया जा रहा है।
60 प्रतिशत पाइप लाइन बदली
पाइपलाइन को लेकर मंत्री ने बताया कि 60 प्रतिशत लाइन बदली जा चुकी है और शेष 40 प्रतिशत लाइन बदलने के टेंडर भी हो गए हैं। लीकेज कहां-कहां है, यह लाइन चालू करने के बाद ही स्पष्ट होगा। इसके लिए रैंडम सैंपलिंग की जाएगी और पानी के सैंपल लिए जाएंगे। मौतों के आंकड़ों पर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड और स्थानीय जानकारी में भ्रम है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ मौतें नेचुरल बताई जा रही हैं, लेकिन सरकार इसकी पूरी जांच करेगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रभावित परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: इंदौर दूषित पानी कांड: PCC चीफ जीतू बोले- मंत्री विजयवर्गीय का बयान शर्मसार करने वाला, मौत का जिम्मेदार सरकार और निगम, आंकड़े छिपा रही GOVT
जरूरत पड़ी तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि आपदा के समय राजनीति नहीं होनी चाहिए- कांग्रेस हो या बीजेपी, सबको मिलकर काम करना चाहिए। नर्मदा के पानी को लेकर बताया कि आज से सप्लाई चालू की गई है, लेकिन लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि यह पानी पीने के लिए उपयोग न करें। जरूरत पड़ी तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी। मंत्री ने संकेत दिए कि कुछ लोगों की चुप्पी संदेह के घेरे में है, इस पर आगे विचार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार समस्या की जड़ तक पहुंचकर स्थायी समाधान के लिए संयुक्त रूप से काम कर रही है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भोपाल में मंत्री के सरकारी आवास को घेरने की कोशिश
राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सरकारी आवास का घेराव करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। कांग्रेस का आरोप है की देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आज नए साल में जश्न की बजाय मातम में डूबा हुआ है। 2047 के विजन की बात करने वाली बीजेपी लोगों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
ये भी पढ़ें: ‘छोड़ो यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के फिर बिगड़े बोल, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के सवाल पर लांघी शब्दों की मर्यादा
इंदौर में लगाए गए पोस्टर
इंदौर में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। शहर में कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाए। जिसमें यमराज का कमल छाप मौत का पानी लिखा गया। नगर निगम कार्यालय और राजबाड़ा समेत कई स्थानों पर पोस्टर देखने को मिला। कांग्रेस ने कहा कि करीब 8 लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकार की ओर से चार लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


