लखनऊ। इंदौर में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि हमने कई बार सुना है कि देश के कुछ शहरों को सफाई या उससे जुड़ी उपलब्धियों के लिए कई अवॉर्ड मिले हैं। इंदौर भी ऐसा ही एक शहर है, जहां नगर निगम को कई बार अवॉर्ड मिले हैं… फिर भी पीने के पानी की हालत इतनी खराब है कि जिसने भी वह पानी पिया, उसकी मौत हो गई और कई लोग बीमार हैं।

अरावली पहाड़ियों को काटने के लिए तैयार

अखिलेश यादव ने कहा कि जब भाजपा से इस बारे में सवाल किया गया, तो आप सोच भी नहीं सकते कि जवाब देने के बजाय उन्होंने कैसा व्यवहार किया। ये वही लोग हैं जिन्होंने कहा था कि वे मां गंगा को साफ करेंगे। आज अगर कोई मां गंगा का पानी पीता है, तो वो बीमार पड़ जाएगा और अगर कोई दिल्ली में यमुना नदी में नहाता है, तो उसे खुजली हो जाएगी। तो हम ऐसे लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं जो नदियों को साफ करने के बारे में झूठ बोलते हैं और जो अरावली पहाड़ियों को काटने के लिए तैयार हैं?

READ MORE: सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर बवाल, ओपी और अनिल राजभर ने किया पलटवार, कहा- इन्हें बंगाल में अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही

पटवारी ने मांगा विजयवर्गीय से इस्तीफा

वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वीडियो पोस्ट कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- इंदौर में ज़हरीला पानी पीने से मौतों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है, लेकिन भाजपा नेताओं की बदतमीज़ी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है। और इस जहरीले पानी की ज़िम्मेदारी पर सवाल किया जाए तो मंत्री जी पत्रकार पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सीएम डॉ मोहन यादव जी यह क्या तमाशा कर रही है आपकी सरकार और आपके मंत्री। न पीड़ितों को मुफ़्त इलाज मिल रहा है, न संवेदना, ऊपर से आपके अहंकारी मंत्री अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। थोड़ी सी भी शर्म बची है तो ऐसे बदतमीज़ मंत्रियों से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लीजिए।