मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB की 47वीं बटालियन ने मोतिहारी में अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन बांग्लादेशी नागरिकों और उनके एक भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी, चार संदिग्ध हिरासत में

बुधवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर SSB जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच के दौरान चार लोगों को रोका गया, पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनमें से तीन बांग्लादेशी नागरिक हैं, जबकि चौथा व्यक्ति उन्हें सीमा पार कराने में मदद कर रहा था।

पासपोर्ट था, पर वीजा नहीं

तलाशी में पकड़े गए बांग्लादेशियों के पास पासपोर्ट तो मिला, लेकिन वैध वीज़ा नहीं था। आरोप है कि वे नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय युवक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई।

पहचान हुई, भारतीय मददगार पर भूमिका का आरोप

गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान एमडी ओल्यूर रहमान, एमडी सोफाज और एमडी फिरोज के रूप में हुई है। वहीं, उनका सहयोगी मो. सरफराज अंसारी, पश्चिम चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि वही सीमा पार कराने और ठिकाना दिलाने की व्यवस्था कर रहा था।

मैत्री पुल पर पकड़े गए, केस थाना को सौंपा जाएगा

कमांडेंट संजय पांडेय के अनुसार, सभी को मैत्री पुल पर जांच के दौरान रोका गया था। कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें हरैया थाना को सौंपा जा रहा है। घटना के बाद रक्सौल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है।