अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के झखौरा में बनी अवैध मस्जिद में लोगों को बरगला कर धर्म परिवर्तन कराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लालमन चौधरी उर्फ अब्दुल रहमान पिता जिसवा चौधरी 68 वर्ष, विजय भारती उर्फ मोहम्मद उमर पिता लालमन चौधरी उर्फ अब्दुल रहमान उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम झखौरा, दीनानाथ चौधरी उर्फ अब्दुला पिता स्व. मोहनलाल चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम रनेही थाना कोठी को गिरफ्तार किया है। धर्मांतरण केंद्र को लाखों की फंडिंग, बाहर से भेजे रुपये की जांच में पुलिस जुटी है।
गांव के अन्य लोगों को भी प्रभावित करने का प्रयास
धारकुंडी पुलिस ने बताया आरोपी अब्दुल रहमान पहले लालमन चौधरी था उसने वर्ष 2010 वर्ष में इस्लाम धर्म स्वीकार किया। इसके बाद उसने अपने बेटे विजय भारती का धर्म परिवर्तन कर मोहम्मद उमर बना रखा था। भतीजे दीनानाथ चौधरी को इस्लाम कबूल करवाकर उसका नाम अब्दुल्ला रखा। इसी क्रम में गांव के अन्य लोगों को भी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था।
गांव में मस्जिद निर्माण पर हुआ खुलासा
आरोपी लालमन चौधरी के संदिग्ध बैंक खातों से मुंबई से तकरीबन 9 लाख रुपए लेनदेन की जानकारी सामने आई है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब झखौरा गांव में मस्जिद निर्माण शुरू हो गया। ग्रामीणों ने आपत्ति की। वहीं कठरा गांव के निवासी पंकज पाठक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो धर्म परिवर्तन का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


