पटना। बिहार में भू-माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सत्ताधारी जेडीयू ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की कथित जमीन संपत्तियों की भी जांच कराने की मांग उठाई है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने डिप्टी सीएम एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा से इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
भू-माफिया पर सख्त एक्शन, अधिकारियों में हड़कंप
विजय सिन्हा विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद लगातार कड़े कदम उठा रहे हैं। भू-माफिया, जमीन दलालों और उनसे सांठगांठ रखने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए वे हर सप्ताह लोगों की जमीन से जुड़ी शिकायतें सुनते है और मौके पर समाधान भी कराते है। इसी सख्त रुख के कारण कई लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है जिससे विभागीय स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है।
दबाव में नहीं झुकूंगा- विजय सिन्हा
कार्रवाई से असंतुष्ट कुछ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। इस पर विजय सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि वे किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं और अभियान पहले की तरह जारी रहेगा।
लालू प्रसाद की जमीनों की जांच पर संकेत
जेडीयू की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि अगर जेडीयू नेता जनसंवाद कार्यक्रम में आवेदन देते है तो विभाग और सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने दोहराया कि अभियान किसी व्यक्ति विशेष नही बल्कि कानून के दायरे में चल रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


