स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है जिसमें दो दिन का खेल खत्म भी हो गया है, और टीम इंडिया जीत के काफी करीब भी है।
ऐसे में टीम इंडिया से विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो सेलेक्टर्स ने रिषभ पंत को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने को कहा है, रिषभ पंत अब दिल्ली के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे तो वहीं शुभमन गिल भी पंजाब की ओर से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे।
साहा के कवर के तौर पर जुड़ा ये खिलाड़ी
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को रिलीज करने के बाद उनके कवर के तौर पर आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बचे हुए दिन के लिए टीम के साथ जुड़ने को कहा गया है।
गौरतलब है कि आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक जब रेगुलकर विकेटकीपर को चोट लग जाए तो उसकी जगह पर उनके कवर के तौर पर रखे हुए विकेटकीपर को मैदान में उतारा जा सकता है।