नालंदा। नए साल के पहले दिन नालंदा जिले में महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर यात्रा सुविधा के उद्देश्य से पिंक सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई। बिहार शरीफ बस स्टैंड से परिवहन सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दो पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल नालंदा तक सीमित नही रहेगी बल्कि पूरे बिहार में सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देगी।
राज्यभर में विस्तारित होगी बस सेवा
मंत्री ने बताया कि वर्ष 2026 में बड़े पैमाने पर नई बसों की खरीद की गई है। आने वाले समय में इन बसों का परिचालन अंतर-राज्यीय मार्गो पर भी किया जाएगा। साथ ही नालंदा में दो से तीन इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की योजना भी बनाई गई है जो पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगी। कार्यक्रम मुख्यमंत्री की माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने मुख्यमंत्री के महिला सशक्तिकरण प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्य आज पूरे देश के लिए उदाहरण बन रहे हैं।
बसों में अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं
पिंक सिटी बसों को विशेष रूप से महिला यात्रियों की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। बसों में पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट-एड किट, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और मोबाइल चार्जिग पॉइंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। टिकटिंग का कार्य महिला कंडक्टरों को सौंपा गया है और आगे चलकर बस संचालन में भी महिलाओं को शामिल करने की योजना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


