हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। घर से बाहर निकालकर पीएससी छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने मामूली धारा में आरोपियों को गिरफ्तार किया जिससे उन्हें जमानत भी मिल गई।

New Year 2026: देशी संस्कृति में रंगे विदेशी पर्यटक, तिलक लगा व माला पहनाकर किया स्वागत, डेक्कन

बदमाशों ने डंडों से छात्र के साथ मारपीट की

दरअसल घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के सर्वानंद नगर की है, जहां पर बदमाशों ने डंडों से छात्र के साथ मारपीट की है। एक दर्जन बदमाशों के मारपीट के समय बीच-बचाव में आए छात्र के भाई को भी जमकर पीटा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 25 दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

धर्म परिवर्तन कराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: लालमन से बना अब्दुल, फिर बेटे-भतीजे का धर्म परिवर्तन करवाया,

मोपेड से कार टच हो गई थी

छात्र निखिल रघुवंशी और चचेरे भाई अक्षय के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मोहित मौर्य, आयुष मौर्य, सोनू हार्डिया सहित अन्य बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया जिससे आरोपियों को जमानत मिल गई। बदमाश आयुष मौर्य की मोपेड से अक्षय की कार टच हो गई थी इसी से नाराज बदमाशों ने मारपीट की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H