लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने नए साल पर रोगियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के 64 CHC पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगेगी। ब्रजेश पाठक ने डिजिटल एक्सरे मशीनों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। जिससे यूपी के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

डिजिटल एक्सरे मशीनों के लिए वित्तीय स्वीकृति

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि अलीगढ़ के 3 और आजमगढ़ के 4 डिजिटल एक्सरे मशीन लगाए गए है। इटावा के 4, कन्नौज के 2 CHC में लगेंगी एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। साथ ही रायबरेली के 5, संभल के 3 CHC में स्थापना होगी। मरीजों को बेहतर सेवाएं देना के लिए प्रतिबद्ध है।

READ MORE: CM योगी की अहम बैठक: यूपी दिवस की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से और अधिक बेहतर करने की बात कही है। ब्रजेश पाठक ने सख्त लहजे में कहा कि स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।