कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सगे भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों भाइयों के बीच गोली चल गई। परिवार की एक महिला बीच बचाव करने आई तो एक गोली उसके पैर में जा लगी। जिससे वहां घायल हो गई। महिला के देवर ने एक वीडियो पुलिस को सौपा है जिसमें उसने दावा किया है कि महिला के पति ने उसे फंसाने के लिए अपनी पत्नी को गोली मारी है। वहीं पुलिस ने इस गोलीकांड को लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

READ MORE: न्यू ईयर पार्टी के बहाने युवती से रेप: रात 1 बजे जंगल में ले जाकर युवक ने बनाया हवस का शिकार, नया साल सेलिब्रेशन की आड़ में हैवानियत  

दअरसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के नौगांव में रहने वाली घायल महिला कृष्णा पत्नी योगेंद्र गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसके पति और देवर धर्मवीर सिंह गुर्जर के बीच काफी समय से पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही है। बुधवार रात धर्मवीर तमंचा लेकर उनके घर में घुस आया। जब उसने धर्मवीर को रोकने की कोशिश की तो उसने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली कृष्णा के पैर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। दूसरी ओर आरोपी बनाए गए देवर धर्मवीर सिंह ने पुलिस को एक वीडियो थमाकर पूरी कहानी को पलट दिया है। वीडियो में धर्मवीर घर से दूर खड़ा नजर आ रहा है और कह रहा है कि वह मवेशियों को चारा दे रहा था। तभी उसे घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वीडियो में कृष्णा का पति योगेंद्र घर से निकलकर हड़बड़ाहट में बाइक पर सवार होकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। 

READ MORE: इंदौर कृषि कॉलेज में न्यू ईयर पार्टी के बाद बवाल: सीनियर्स छात्रों ने लाठी-डंडों से की जूनियर्स की पिटाई, Video वायरल

धर्मवीर का आरोप है कि उसे झूठे केस में फंसाने के लिए योगेंद्र ने खुद अपनी पत्नी के पैर में गोली मारी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने के बाद महिला के देवर के द्वारा दिए गए वीडियो के आधार पर मामले की असली हकीकत को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस का कहना है इस मामले को लेकर जल्द ही खुलासा किया जाएगा इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H