दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi बाजार में ताबड़तोड़ एक के बाद एक प्रोडक्ट लांच कर रही है. अब कंपनी ने नया प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पहली बार ई-बुक रीडर लांच किया है जो अमेज़न के बुक रीडर किंडल को कड़ी टक्कर देगा.
कंपनी ने बाजार में Mi Reader उतारा है. Mi Reader क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है. जो कई तरह के फाइल फॉर्मेट, जैसे TXT, PDF, DOC, XLS, PPT के साथ Microsoft Office को सपोर्ट करता है और ये 8.1 oreo बेस्ड एंड्रॉयड पर काम करता है.
खास बात ये है कि इस रीडर में मल्टीपल फाइल फॉर्मेट में किताबें पढ़ने की सुविधा मिलेगी. इसमें 6 इंच का डिस्प्ले है. इसमें यूज़र को 100 परसेंट यूनिफार्म ब्राइटनेस मिलेगी. 1,800mAh की बैटरी से ये रीडर लैस होगा. अभी इसकी कीमत 6000 रुपये के आसपास रखी गई है.