अररिया। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गुरुवार सुबह पथरदेवा क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान 85 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई 1 जनवरी 2026 को बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) पथरदेवा के प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई। बरामदगी सीमा स्तंभ संख्या-184 से करीब 200 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत स्थित गुवारपुचरी चकोड़वा पुल के पास पुआल के ढेर से की गई।
सूचना पर बनाई गई विशेष टीम
बीओपी प्रभारी के अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ लाकर खेतों के पास पुआल में छिपाकर रखते है ताकि अवसर मिलने पर उसे चार-पहिया वाहन के जरिए अंदरूनी इलाकों तक पहुंचाया जा सके। सूचना की पुष्टि के लिए सुबह करीब 5 बजे एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की तलाशी शुरू की।
तीन बैग से मिला 85 किलो गांजा
तलाशी के दौरान पुआल के ढेर में छिपाए गए तीन बड़े बैग बरामद हुए। इन्हें खोलने पर अंदर सफेद बोरियों में पैक किया गया 85 किलोग्राम गांजा मिला। जवानों ने मौके पर ही माल को जब्त कर लिया और उसे सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया।
आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
एसएसबी की टीम ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद गांजा स्थानीय पुलिस के हवाले करने की तैयारी की है। बीओपी प्रभारी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


