DGP Rajeev Sharma 2026 Action Plan: जयपुर. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने नए साल की शुरुआत पुलिसिंग को लेकर एक बड़ी कार्य योजना के साथ करने की बात कही है. वर्ष 2026 में प्रदेश की पुलिसिंग को और बेहतर व मजबूत बनाने, लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ाने, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने जैसे बड़े लक्ष्यों के साथ पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में रहेगी. इसके लिए डीजीपी राजीव शर्मा ने पूरी प्लानिंग और कार्य योजना तैयार कर ली है.

Also Read This: नीरजा मोदी स्कूल के अभिभावक, बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि वर्ष 2026 में प्रदेश की जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय बना रहे. दोनों एक-दूसरे को पूरा सहयोग दें और पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा मजबूत हो. पुलिस और आमजन सच्चे दोस्त की तरह व्यवहार करें, इसी लक्ष्य के साथ पुलिस काम करेगी.

Also Read This: रेल मंत्री से मिली जयपुर सांसद मंजूः जयपुर रिंग रेल परियोजना का काम तेजी से करने की मांग

इसके लिए पुलिस विशेष कार्य योजना के तहत काम करेगी. साथ ही साइबर क्राइम पर भी पुलिस की खास नजर रहेगी. साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस नए साल में नवाचारों के साथ काम करेगी. साइबर सेल को तकनीकी रूप से और मजबूत किया जाएगा तथा वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा. सोशल मीडिया के दौर में साइबर अपराध राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है.

इसी को देखते हुए डीजीपी राजीव शर्मा ने पुलिस को पूरी तरह आधुनिक बनाने की योजना तैयार की है. इसके अलावा वे महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर भी गंभीर हैं. इस दिशा में पुलिस से प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा की गई है. संगठित अपराध गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए पूरे प्रदेश में जिलेवार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी और अपराधियों के संपर्क में रहने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

Also Read This: कोटा-नागदा ट्रैक पर वंदे भारत स्लीपर की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा, हाई स्पीड ट्रायल सफल

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी पुलिस की नियमित निगरानी रहेगी. पुलिस की बीट व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. प्रदेश के सभी चेक पोस्ट पर आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे. होटल, धर्मशाला और मुसाफिरखानों की नियमित जांच होगी. सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी. सीमा पार से आने वाले ड्रोन से निपटने के लिए सीमा पर तैनात बीएसएफ के साथ समन्वय कर पुलिस काम करेगी.

इसके अलावा पुलिस में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें और दर्ज मामलों की जांच निर्धारित समय में पूरी हो, इस पर भी विशेष जोर दिया गया है. डीजीपी राजीव शर्मा ने अपने इस विजन को लेकर न केवल दृढ़ संकल्प दिखाया है, बल्कि प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस कमिश्नरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस विजन के अनुरूप प्रभावी तरीके से काम करें.

Also Read This: Rajasthan News: इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, ट्रांसपोर्टेशन को समर्पित होगा वर्ष-2026, चुनाव होंगे बड़े इवेंट