कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर विवाद गरमा गया है। इंदौर में दूषित पानी संकट पर पत्रकार से अभद्रता करने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान का विरोध अब जबलपुर तक पहुंच गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर में प्रतीकात्मक रूप से घंटा बजाकर प्रदर्शन किया और मंत्री से इस्तीफे की मांग की।
READ MORE: ‘छोड़ो यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के फिर बिगड़े बोल, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के सवाल पर लांघी शब्दों की मर्यादा
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से कई मौतें और सैकड़ों लोग बीमार होने के मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पत्रकार से बहस के दौरान ‘फोकट के सवाल मत पूछो’ और ‘घंटा’ जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए। मंत्री ने बाद में माफी मांग ली, लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाए हुए है।आज जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर में एक अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने पीतल का घंटा बजाकर मंत्री के बयान की निंदा की और इसे सभ्यता व संस्कृति की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा बताया।
READ MORE: नए साल पर कांग्रेस के नए अभियान का आगाज: जीतू पटवारी ने कोड़िया गांव से किया गांव चलो, बूथ चलो अभियान का शुभारंभ, खुद बनाई गांव कमेटी
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों को कड़वे सवाल हमेशा चुभते हैं और वे पत्रकारों से बदसलूकी करते हैं। भाजपा नेता सभ्यता और संस्कृति की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके मंत्री का असली चेहरा सामने आ गया है। इंदौर में लोगों की जान जा रही है और मंत्री जी पत्रकार से अभद्रता कर रहे हैं। हम कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं। भाजपा को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


