रायपुर। बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री महराज अब राम कथा के साथ राष्ट्र कथा भी कहेंगे. उनका कहना है कि अब देश को रामकथा से अधिक राष्ट्रकथा की जरूरत है. क्योंकि प्रभु राम भारत में बसते हैं, भारतवासियों में बसते हैं. भारत को एक रखना जरूरी है. इसके लिए देश भर में राष्ट्रकथा का आयोजन होगा. यह बातें धीरेन्द्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ से कही.


उन्होंने इन बातों का उल्लेख छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन विजय अभियान के संदर्भ में बोलने के दौरान कही. उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरा से नक्सल का नासूर खत्म होने वाला है. राज्य और केंद्र सरकार तारीख तय कर रखी है. हमें पूरा भरोसा है कि 31 मार्च तक प्रदेश नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों के साथ मिलकर जो संकल्प है वह अश्वय पूरा होगा.
उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में भिलाई आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि नक्सल समस्या को खत्म करने में हमारे देश के वीर जवानों अपनी शहादतें दी हैं. उन शहीद जवानों की याद में और नक्सल ऑपरेशन विजय के लिए, देश की सेना की मजबूती के लिए बस्तर में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.
महायज्ञ के स्वरूप पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 1008 कुंडीय यज्ञ के लिए ब्राम्हणों की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी. सेना को आमंत्रण भी वे देंगे. गृहमंत्री और सरकार की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षामंत्री को आमंत्रित करने की होगी. वहीं सामग्री या अन्य व्यवस्था आयोजन से जुड़े लोग कर लेंगे. पहले दिन की आहुति केंद्रीय रक्षा मंत्री शहीद परिवारों के साथ देंगे.
उन्होंने यह बताया कि यज्ञशाला 7 खंड का होगा. यज्ञ शाला के सभी कोनो में तिरंगा लहराएगा. यज्ञशाला के सभी हिस्सों में शहीद जवानों की तस्वीरें लगाएगी जाएंगी. शहीद जवानों को देव रूप में पूजा जाएगा. वहीं यज्ञ में जो भी चढ़ोत्तरी आएगी उसे सेना के राजकोष में जमा किया जाएगा.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


