अतीश दीपंकर/भागलपुर। सुलतानगंज थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 31 दिसंबर को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से दो जिंदा बम, एक देशी पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, नशे की गोलियां और भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किए गए। साथ ही 2,71,700 नकद भी जब्त किया गया।

मुख्य आरोपी के घर से बरामद हथियार

छापेमारी सुल्तानगंज के आदर्शनगर थाना क्षेत्र स्थित रानू कुमार उर्फ रानू मंडल के घर पर की गई। तलाशी के दौरान वहां से जिंदा बम, पिस्तौल, कारतूस, मैगजीन और नशे की टैबलेट मिलीं। पूछताछ में रानू ने अपने दूसरे साथी सुमन कुमार उर्फ बेलन सिंह का नाम बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे भी उसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

नशीले पदार्थो की बड़ी खेप जब्त

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से नाइट्राज़ेपैम टैबलेट के साथ कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोली HCL सिरप की कुल 155 बोतलें (100 मिली) बरामद की। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी अवैध हथियार एवं नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ऑपरेशन

यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में चलाई गई। छापेमारी दल में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सहित विशुनदेव कुमार, अक्षय कुमार, रामानुज कुमार और रोहित कुमार शामिल थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।