शब्बीर अहमद, भोपाल। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के चलते लगातार मौतें के आंकड़ा बढ़ रहा है….सरकार की तरफ से इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की गई है। गंदे पानी को लेकर स्थानीय रहवासियों की शिकायतों के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और इसके कारण आज भागीरथपुरा में हाहाकार मचा हुआ है। इंदौर की घटना से देश की स्वच्छ राजधानी भोपाल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अबतक कोई सबक नहीं ली, क्योंकि शहर के कई  इलाकों में बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है जिसे पीकर लोग बीमार पड़ रहे है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

READ MORE: इंदौर भागीरथपुरा पानी कांड: कैलाश विजयवर्गीय बोले- टेंडर पूरे-इलाज प्राथमिकता और जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, कांग्रेस ने भोपाल-इंदौर में किया प्रदर्शन

दूषित और बदबूदार पानी की ये तस्वीरें राजधानी भोपाल के गैस राहत कॉलोनी की है, जहां चेंबर और पानी की पाइपलाइन में आप फरक नहीं कर पाएंगे क्योंकि दोनों एक साथ है। कई जगहों पर तो खुले चेंबर से पानी की पाइप लाइन गुजरती हुई नजर आ जाएगी और ये सिर्फ एक कॉलोनी का हाल नहीं है, आसपास की कई कॉलोनियों में लोग गंदा पानी भरने और पीने के लिए मजबूर हैं, जिसके चलते वो बीमार भी पड़ रहे हैं। पानी के बगैर जीवन चल नहीं सकता है इसलिए मजबूरन इस दूषित पानी को किसी तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। 

भोपाल के अधिकारियों का दावा है की राजधानी वासियों को वो स्वच्छ पानी पीला रहे हैं, लेकिन 99 प्रतिशत सुरक्षित नेटवर्क के दावे के उलट, पुराने भोपाल के इतवारा, बुधवारा, बाग फरहत अफजा, गैस राहत बस्ती की तंग बस्तियों में हालात खौफनाक हैं। जब सप्लाई बंद होती है, तो पाइपलाइन में वैक्यूम बनता है नालियों में डूबे हुए लीकेज पाइंट्स गंदा पानी सोख लेते हैं और जब पानी सप्लाई किया जाता है तो यहीं पानी घरों तक पहुंचता है। एक घंटे पानी सप्लाई में आधा गंदा पानी आता है और उसकी वजह यहीं है चेंबरों से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइन। 

                                                      जल वितरण नेटवर्क: एक नजर में (2024-25)

देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल में गंदा पानी को लेकर जनता परेशान है और अधिकारी बेसुध। अब सवाल उठता है क्या भोपाल के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इंदौर जैसी घटना का इंतजार कर रहे है? उसके बाद जागेंगे, क्योंकि जलप्रदाय में एक प्रतिशत की चूक भी जानलेवा साबित होती है। ऐसे में भोपाल नगर निगम का सब चंगा है वाला रवैया किसी बड़ी लापरवाही का संकेत तो नहीं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H