Fastest 28000 International Runs: न्यूजीलैंड और भारत के बीच 11 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है. इस सीरीज में विराट कोहली के पास नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Fastest 28000 International Runs: नए साल 2026 का आगाज हो चुका है. आज से हर कोई अपने नए मिशन में पूरी एनर्जी से जुटने का वादा करेगा और आगे बढ़ेगा. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 2026 में नए मिशन पर निकलेंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि जिस तरह उन्होंने 2025 में रनों की बारिश की, वैसे ही 2026 में करें. ये दिग्गज आज से ठीक 10 दिन बाद क्रिकेट मैदान पर उतरेगा. सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी. कुल तीन वनडे होंगे. इस सीरीज में किंग कोहली के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका होगा. ये रिकॉर्ड क्या है और विराट इसे कैसे ब्रेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं…

दरअसल, ये रिकॉर्ड है इंटरनेशनल करियर में 28000 रन पूरे करने का, जिसकी दहलीज पर कोहली खड़े हुए हैं. सचिन और कुमार संगकारा इस मुकाम को पहले ही हासिल कर चुके हैं, लेकिन विराट इन दोनों को पछाड़ सकते हैं, क्योंकि विराट कोहली बहुत तेजी से इस आंकड़े को छूने वाले हैं. सरल शब्दों में कहें तो उनके पास सबसे तेज 28 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का मौका है, जिसके बादशाह फिलहाल सचिन तेंदुलकर हैं.

25 रन बनाते ही कोहली रचेंगे इतिहास

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 34357 रन बनाए हैं, जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 28016 रन जोड़े हैं. सचिन ने 644 पारियों में 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे, जबकि संगकारा ने 666 पारियां ली थीं. अब कोहली 624वीं पारी में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में 25 रन बनाने होंगे.

तीन मैचों का मिलेगा मौका

मान लीजिए अगर कोहली पहले मैच में चूक गए और पूरी सीरीज में 25 रन बना पाए, तो भी उनके नाम सबसे तेज 28 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड हो जाएगा, क्योंकि विराट तीन और पारियां भी लेते हैं, तो वो 627 पारियों के अंदर ये करिश्मा कर देंगे. इतनी कम पारियों में दुनिया का कोई भी क्रिकेटर इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है.

कैसा है विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर?

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 556 मैचों में 27975 रन बना चुके हैं, जिसमें 84 शतक और 145 फिफ्टी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर नाबाद 254 रन है. कोहली ने 318 छक्के और 2752 चौके लगाए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H