कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। साल 2026 के पहले दिन मुजफ्फरपुर शहर जश्न के रंग में नजर आया। नए साल का स्वागत करने के लिए सुबह से ही लोग पार्को की ओर निकल पड़े। कई दिनों बाद निकली तेज धूप ने ठंड से राहत दी जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे और परिवारों के साथ पिकनिक-मूड में जश्न मनाते देखे गए।
राजेंद्र पार्क में बच्चों की मस्ती
राजेंद्र पार्क में बच्चों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी। बच्चे एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए डांस और गेम्स का आनंद लेते दिखे। पार्क में मौजूद सुधांशु सोनी राजकुमार, मुस्कान सहित अन्य बच्चों ने बताया कि धूप खिली होने से मौसम सुहावना हो गया और इसी खुशी में वे परिवार के साथ घूमने और जश्न मनाने आए है।
जुबासनी और सिटी पार्क में भी देर शाम तक रौनक
शाम होते-होते शहर के अन्य पार्को में भी रौनक बढ़ गई। जुबासनी पार्क और सिटी पार्क में युवाओं ने देर रात तक डांस संगीत और सेलिब्रेशन किया। नए साल की शुभकामनाओं का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।
टिकट बिक्री से मिला आंकड़ा
नगर निगम के पार्क प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि राजेंद्र पार्क में प्रवेश निशुल्क था जबकि अन्य पार्कों में टिकट के साथ एंट्री दी गई। जुबासनी पार्क में लगभग 1,25,000 रुपये और सिटी पार्क में करीब 60,000 रुपये की टिकट बिक्री दर्ज की गई जिससे भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


