Bihar Top News Today 01 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 01 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
गड्ढे में मिला युवक का शव
औरंगाबाद। शहर के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित देवी कांडी गांव के पास उत्तर कोयल नहर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के 41 वर्षीय रोशन कुमार सिंह के रूप में हुई। वह बुधवार देर रात गांव से नवीनगर स्थित अपने आवास के लिए निकले थे लेकिन सुबह पुल के पास उनकी बुलेट बाइक सड़क पर खड़ी मिली जबकि उनका शव करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में गिरा हुआ पाया गया।
महिलाओं को पिंक सिटी बस की भेंट
नालंदा। नए साल के पहले दिन नालंदा जिले में महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर यात्रा सुविधा के उद्देश्य से पिंक सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई। बिहार शरीफ बस स्टैंड से परिवहन सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दो पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल नालंदा तक सीमित नही रहेगी बल्कि पूरे बिहार में सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देगी।
445 लीटर विदेशी शराब जब्त
किशनगंज। कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। धनपुरा पिकेट प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया और एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप को पकड़कर उसमें छिपाकर लाई जा रही 445.680 लीटर विदेशी शराब बरामद की।
भूमि विवाद बना खूनी मंच
औरंगाबाद। जिले के बारुण थाना क्षेत्र स्थित सिंदुरिया गांव में नए साल की शुरुआत एक परिवार के लिए मातम बन गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के किनारे गड्ढे से एक युवक का गला कटा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव निवासी दिलीप सिंह उर्फ मिरिंडा (41) पिता रमेश सिंह के रूप में हुई।
सड़क व्यवस्था की उड़ाई धज्जियां
भागलपुर। शहर के कहलगांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई एक दर्दनाक घटना ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। बताया जाता है कि लोजपा (रामविलास) के युवा जिला उपाध्यक्ष कहे जाने वाले पोली पासवान की तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की चपेट में आई टाटा मैजिक और एक मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि पास की दीवार और गेट भी ढह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है।
नशीले पदार्थो की बड़ी खेप जब्त
भागलपुर। सुलतानगंज थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 31 दिसंबर को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से दो जिंदा बम, एक देशी पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, नशे की गोलियां और भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किए गए। साथ ही 2,71,700 नकद भी जब्त किया गया।
इंडिगो ने यात्रियों को दिया झटका
नए साल के अवसर पर हवाई यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इंडिगो की पूर्णिया-दिल्ली फ्लाइट को 19 जनवरी से 26 जनवरी तक रद्द कर दिया है। फ्लाइट रद्द करने के पिछे अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। पूर्णिया एयरपोर्ट के निदेशक डीपी गुप्ता ने बताया कि इस बारे में उन्हें कुछ यात्रियों से जानकारी मिली है लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन को अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।
AIMIM नेता पर शिकायत दर्ज
किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सीमांचल की सियासी बयानबाजी अब कानूनी मोड़ ले चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता एवं किशनगंज निवासी डॉ. नूर आलम ने AIMIM के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ किशनगंज सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि जलील ने चुनावी सभा के दौरान RJD उम्मीदवार मुजाहिद आलम के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की।
फर्जी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़
पटना। राजधानी में मेट्रो प्रोजेक्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे फर्जी बहाली रैकेट का पटना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बुधवार को मीठापुर स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यहां तकनीकी अधिकारी और क्लर्क पदों के लिए इंटरव्यू के नाम पर बेरोजगार युवाओं से मोटी रकम वसूली जा रही थी।
नकली पुलिस बनकर लाखों लूटे
पटना। राजधानी के जंक्शन पर एक सोना कारोबारी से 22.50 लाख रुपए लूटने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाश पुलिसकर्मी की वर्दी पहनकर आए और खुद को अधिकारी बताकर व्यापारी को ट्रेन की खाली बोगी तक ले गए जहां धमकाकर बैग से नकदी छीन ली। घटना 29 दिसंबर की बताई जा रही है जिसका खुलासा अब हुआ है। पीड़ित धीरज कुमार ने इसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


