कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नए साल का जश्न पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, और मध्यप्रदेश में तो जश्न का रंग कुछ ज्यादा ही गाढ़ा नजर आया। नए साल के स्वागत में प्रदेशवासियों ने शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। नए साल 2026 के जश्न में मध्यप्रदेश ने शराब की खपत में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

READ MORE: MP में नए साल की शाम खून से लाल हुई सड़क: भीषण हादसे में ढाई साल की मासूम समेत चार की मौत; तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर 

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, न्यू ईयर और नए साल की शुरुआत में प्रदेश भर में करीब 85 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। यह पिछले साल की तुलना में करीब 15 करोड़ रुपये ज्यादा है, जब बिक्री लगभग 70 करोड़ रुपये की थी। शराब पीने के मामले में इंदौर ने बाजी मारी और नंबर वन रहा। इंदौरियों ने न्यू ईयर जश्न में लगभग 11 करोड़ रुपये की शराब गटक ली। 

राजधानी भोपाल के भोपाली भी पीछे नहीं रहे – यहां करीब 8 करोड़ रुपये की शराब बिकी। संस्कारधानी जबलपुर में लगभग 7 करोड़, जबकि ग्वालियर में करीब 4 करोड़ रुपये की शराब की खपत दर्ज की गई। पार्टियां, पब्स, बार और घरेलू जश्न में लोग जमकर ठरकते नजर आए। 

READ MORE: इंदौर में पत्रकार के साथ कैलाश विजयवर्गीय की बदसलूकी का विरोध: जबलपुर में कांग्रेस ने ‘घंटा’ बजाकर किया प्रदर्शन, मंत्री से इस्तीफे की मांग  

विदेशी शराब से लेकर देसी ठर्रा और बीयर तक, हर तरह की बोतलें खाली हुईं। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में शराब की मांग हमेशा बढ़ जाती है, और इस बार मौसम भी अनुकूल रहा। हालांकि, आबकारी विभाग ने जश्न के दौरान सख्ती भी बरती ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। अब सवाल यह है कि क्या यह बढ़ती खपत प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी है या स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H