अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. नववर्ष के पहले दिन राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. तेज रफ्तार ट्रेलर और डीसीएम की भिड़ंत में करीब 50 लोगों की जान बाल-बाल बची. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के इलिया मोड़ के पास हुई.

जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर हाईवे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पार कर गया. वहीं, डीसीएम सर्विस रोड से होते हुए एक दुकान तक जा पहुंचा. डीसीएम चालक की सूझबूझ और कुशलता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे कई लोगों की जान बच गई.

इसे भी पढ़ें : ऐसी भयानक मौत किसी को न आए ! कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, 10 किलोमीटर तक युवक को घसीटा, कंकाल देख चीख पड़े लोग

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हाईवे किनारे अवैध अतिक्रमण और शराब की दुकानें अक्सर हादसों का कारण बनती हैं. उन्होंने हाईवे किनारे शराब की दुकान होने पर सवाल उठाए और कहा कि बिहार से आने-जाने वाले वाहन अक्सर सड़क पर ही खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. लोगों ने पुलिस के ढुलमुल रवैये पर भी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.