अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय स्थित मजिस्ट्रेट के सूने बंगले को चोरों ने निशाना बनाया है। कड़कड़ाती ठंड का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने बंगले के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के समय अवकाश में थी न्यायाधीश पूर्वी तिवारी
घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दी तब न्यायाधीश की माता ढीमरखेड़ा पहुंची। चोरों ने चोरी का प्रयास किया था लेकिन बंगले से कुछ कीमती सामान चोरी नहीं कर पाए। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी अभिषेक चौबे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। फिंगर प्रिंट टीम ओर डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण निरीक्षण किया।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच कर रही हैं। घटना से आस पड़ोस में भी दहशत का माहौल हैं कि चोरों ने न्यायाधीश के घर को नहीं बख्शा तो आम इंसान की क्या बात हैं. न्यायाधीश बंगले के बाजू में विधायक कार्यालय का भवन भी हैं चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा से चर्चा कर गस्त बढ़ाने ओर चोरी का खुलासा करने की बात कही।
बता दे की ढीमरखेड़ा न्यायालय भवन पंचायत के भवन में संचालित हैं। वर्ष 2017 में न्यायालय भवन का भूमि पूजन हुआ था जमीनी समस्या के कारण नवीन भवन का निर्माण नहीं हो पाया। वर्ष 2025 में फिर से सिमरिया गांव में भूमिपूजन हुआ लेकिन निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ जिसका खामियाजा पुराने छात्रावास के भवन में न्यायाधीश बंगला हैं, जहां चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। पंचायत भवन में संचालित न्यायालय में पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण जून माह में एक अपराधी प्रसाधन के बहाने हथकड़ी सहित फरार भी हो गया था। उस समय भी चर्चा थी कि बाउंड्री होती तो कैदी फरार ना हो पाता इस संबंध में तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश प्यासी ने बताया कि वर्ष 2017 में भूमि पूजन की समय जो टेंडर हुआ था वह निरस्त हो गया है। नए टेंडर की प्रक्रिया जारी है जैसे ही प्रक्रिया पूर्ण होगी न्यायालय भवन का कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


