UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है. कोहरे के चलते अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी दिख सकता है.

इसे भी पढ़ें- इसके पेट में जिन्न का बच्चा है… तांत्रिक ने ‘साया’ बताकर लड़की से की छेड़छाड़, कहा- बच्चा हटाने के लिए शारीरिक संबंध बनाना जरूरी

बता दें कि बाराबंकी में सबसे कम 3℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. गोरखपुर में 4.4℃ और हरदोई में 4.5℃ न्यूनतम तापमान और लखनऊ में 7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, संभल, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें- मेला, मूर्ति और मतभेद! सरकार पर बरसे माता प्रसाद पांडेय, कहा- सपा की लोकप्रियता से बौखलाया शासन, तानाशाही पर हैं उतारू

इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा जिले में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.