MP Morning News Today : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में RSS का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत दो दिन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग वर्गों के लोगों से संवाद करेंगे। शताब्दी वर्ष के अवसर पर संवाद होगी। डॉ मोहन भागवत चार बैठकों को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार को जबलपुर और उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। वे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर राजधानी भोपाल में बड़ा आयोजन होगा। आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागव दो दिन भोपाल रहेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग वर्गों सें संवाद करेंगे। चार बैठकों को संबोधित भी करेंगे। जिसमें युवा, प्रबुद्धजन, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पहले दिन 2 जनवरी को सुबह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में युवा संवाद, जिसमें मध्यप्रदेश के 31 जिलों से चयनित युवा शामिल होंगे। शाम को रविंद्र भवन के हंस ध्वनि सभागार में प्रमुखजन गोष्ठी, भोपाल विभाग के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख नागरिक भाग लेंगे। बैठक में सामाजिक भूमिका, समकालीन परिस्थितियों और संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर संवाद किया जाएगा।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 11:45 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से उज्जैन के नागदा पहुंचेंगे। दोपहर 12:30 बजे उज्जैन के खाचरोद में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सांदीपनि विद्यालय का अवलोकन करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम यहां माध्यमिक विद्यालय खाचरोद की 11 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 01:30-03:00 बजे खाचरोद से इंदौर होते हुए वायुयान के जरिए जबलपुर पहुंचेंगे। संस्कारधानी में 03:15 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। 04:10 बजे गीता भवन का लोकार्पण, 05:05 बजे विजय नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाम 06:25 बजे भोपाल सीएम हाउस पहुंचेंगे।
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल में नए साल के दूसरे दिन यानी आज कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक चिनार कॉलोनी, चिनार ड्रीम सिटी, समरधा, राधापुरम, कृष्णापुरम, ट्रांसपोर्ट नगर, शिवालय परिसर, ओप्टेल कुंज, अनुजा विलेज और आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चिंता कॉलोनी, शिवालय कॉम्पलेक्स, लीली विला, एलआईजी बीडीए व आसपास बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गीतांजलि कॉम्पलेक्स, इनकम टैक्स कॉलोनी, आराधना नगर, अंबेडकर नगर, अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बीडीए कॉलोनी सी-डी सेक्टर कटारा, स्प्रिंग वैली डॉव, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, सिल्वर स्टेट वाटिका, प्राइड सिटी कॉलोनी, गोल्डन सागर पॉम व आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती जारी
मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। भर्ती के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन के जरिए ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। ये भर्तियां अस्थायी, मानदेय आधारित और मानसेवी होंगी। आपको बता दें कि विभाग ने 6 माह पहले 19500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2025 (फेज-2) के अंतर्गत की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


