Tej Pratap Yadav: बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी का कल जन्मदिन था। इस मौके पर उनके बड़े बेटे और जजद पार्टी के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव उनसे मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने राबड़ी देवी के साथ केक काटकर अपनी मां का जन्मदिन मनाया। यह मौका इसलिए भी खास था क्योंकि तेज प्रताप यादव लगभग 6 महीने के बाद 10 सर्कुलर रोड आवास पर अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान आवास पर न तो लालू यादव मौजूद थे और ना ही तेजस्वी और उनका परिवार।
लालू यादव ने पार्टी और परिवार से किया था बेदखल
गौरतलब पिछले साल मई में अनुष्का यादव संग तेज प्रताप यादव की तस्वीरे वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने परिवार और पार्टी की मर्यादा का हवाला देते हुए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल करने का आदेश सुनाया था, जिसके बाद से वह अपने परिवार से दूर थे।
हालांकि अब जब नए साल पर वह अपनी मां से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे तो, सियासी गलियारे में यह खबर आग की तरह फैल गई। इसके साथ ही अब लोगों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है की क्या लालू परिवार में एक बार फिर से सबकुछ ठिक हो सकता है? क्या तेज प्रताप की अब पार्टी (राजद) और परिवार में वापसी हो सकती है?
सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
मां से मुलाकात करने से पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राबड़ी देवी को भावुक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी मां राबड़ी देवी के साथ कई तस्वीरों को शेयर करते हुए अंग्रेजी में एक भावुक पोस्ट साझा किया और लिखा- जन्मदिन मुबारक हो, मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह ज़िंदगी जो हम जीते हैं – गर्मजोशी भरी, अधूरी, प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है। आपने इसे तब संभाला जब हमें पता भी नहीं था कि संभालना क्या होता है।
मां को बताया सबसे बड़ी प्रेरणा
उन्होंने आगे लिखा कि, आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना कुछ गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मज़बूत बनी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना मुश्किल था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं। और हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन सीएम नीतीश ने किया बिहार डायरी–कैलेंडर 2026 का विमोचन, देखने को मिलेगी विकास की झलक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


