कुंदन कुमार, पटना। सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत आज दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं, उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के तीन जज न्याय मूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल भी पटना आ रहे हैं। आज शुक्रवार की शाम पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमें ये सभी लोग शिरकत करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत कल 3 जनवरी को पटना हाईकोर्ट परिसर में एडीआर भवन व आडिटोरियम, प्रशासनिक ब्लाक, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर, अस्पताल भवन समेत प्रस्तावित कई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं की आधारशिला रखेंगे।
जस्टिस सूर्यकांत गया जी में न्यायाधीशों के लिए निर्मित गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे तथा पटना जिले के पोठही, पुनपुन प्रखंड स्थित बिहार ज्यूडिशियल अकादमी के नए परिसर के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह में भी भाग लेंगे। इस दौरान पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुधीर सिंह समेत अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे।
जस्टिस सूर्यकांत के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के अगल-बगल से अतिक्रमण को हटा दिया है। इसके साथ ही परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। यातायात को लेकर भी वीर चंद पटेल पद के पश्चिमी छोर को दोपहर बाद बंद किया जाएगा, जिससे की सीजेआई की टीम को पटना एयरपोर्ट से हाई कोर्ट आने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव की पार्टी और परिवार में होगी वापसी! 6 महीने बाद नए साल पर राबड़ी आवास पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


