Rajasthan Digifest TiE Global Summit 2026: राजस्थान में पहली बार बड़े स्तर पर रीजनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। 4 से 6 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होने वाली ‘राजस्थान डिजिफेस्ट TiE ग्लोबल समिट-2026’ का उद्देश्य राज्य के स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरिंग और वैश्विक नेटवर्क से जोड़ना है।

समिट में 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें देशभर के स्टार्टअप्स, निवेशक, युवा उद्यमी, आईटी प्रोफेशनल्स, शिक्षण संस्थान और छात्र भाग लेंगे। आयोजन के जरिए स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश अवसर मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह समिट राजस्थान को आईटी और स्टार्टअप विकास के प्रमुख केंद्र के रूप में नई पहचान दिलाएगी। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारियों को आयोजन की सभी तैयारियां समन्वय के साथ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। समिट की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, मुख्यमंत्री कार्यालय, उद्योग एवं वाणिज्य, आईटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और TiE राजस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्टार्टअप और तकनीक आधारित नया ईकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है। इस समिट के माध्यम से राजस्थान के स्टार्टअप्स को न सिर्फ निवेश के अवसर मिलेंगे, बल्कि आई-स्टार्ट प्रोग्राम के तहत चयनित स्टार्टअप्स को एक वर्ष की मेंटरशिप भी दी जाएगी।
सेक्टोरल सेशंस में फिनटेक, ई-कॉमर्स, एग्रीटेक, हेल्थटेक, प्रॉपटेक, एवीजीसी, मीडियाटेक, स्पोर्ट्सटेक, एआई-एमएल और डीपटेक जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ युवाओं और उद्यमियों से अपने अनुभव साझा करेंगे।
डिजिफेस्ट 2026 में 1200 से अधिक वैश्विक कंपनियों के फाउंडर, सीईओ और निवेशक शामिल होंगे। इसके साथ ही 20 से ज्यादा यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न स्टार्टअप्स के संस्थापक भी समिट का हिस्सा बनेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- पति-पत्नी और हंगामा: नए साल में गर्लफ्रेंड संग घूम रहा था शख्स, तभी आ धमकी पत्नी, फिर…
- RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत के भोपाल दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशानाः पीसी शर्मा बोले- बंगलादेश के बारे में कुछ क्यों नहीं बोल रहे
- ट्रोलिंग पर Gaurav Khanna ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी जीत मेहनत और अनुभव का परिणाम …
- ‘जिंदगी की कीमत 2 लाख नहीं होती’, इंदौर में दूषित पानी से मौतों पर भड़कीं उमा भारती! कहा- मोहन यादव की परीक्षा की घड़ी है
- जमुई में सांसद लापता पोस्टर से सियासी गर्मी, जनता में नाराजगी तेज, चिराग पासवान के बहनोई होने से बढ़ी राजनीतिक संवेदनशीलता

